LSG vs DC: लखनऊ के सामने दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड खराब, पहली जीत पर होगी नजर

LSG vs DC: लखनऊ के सामने दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड खराब, पहली जीत पर होगी नजर

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला आज 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. यह मैच एलएसजी के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ की टीम पिछला मैच जीतकर आ रही है. तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल में अब तक कुल 3 बार आमने सामने आई है. इस दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स का पलड़ा भारी रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने 3 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. तो वहीं दिल्ली ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है. लखनऊ का पलड़ा यहां भारी रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम का पलड़ा एक बार फिर दिल्ली पर भारी पड़ सकता है क्योंकि होम ग्राउंड पर खेलना उनके लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है. दिल्ली की नजर लखनऊ के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने पर होगी.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, झाय रिचर्डसन, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार.

Leave a Reply

Required fields are marked *